1. Home
  2. यूपी

लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कजिन ने दोस्त संग मिलकर जलाया शव, सूटकेस में मिली थी महिला की जली लाश, ऐसे हुआ खुलासा

लिव-इन पार्टनर की हत्या कर कजिन ने दोस्त संग मिलकर जलाया शव, सूटकेस में मिली थी महिला की जली लाश, ऐसे हुआ खुलासा

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतका शिल्पा के लिव-इन पार्टनर और कजिन अमित और उसके दोस्त अनुज को इस हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अनुज ने अमित की मदद शव ठिकाने लगाने में की थी।

शादी के दबाव में गला घोंटकर हत्या

डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी अमित ने कबूल किया कि शिल्पा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर उसने शिल्पा की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद अमित ने अपने दोस्त अनुज को बुलाया, और दोनों ने मिलकर शव ठिकाने लगाने का षड्यंत्र रचा।

संदिग्ध बैग में जली हुई लाश बरामद

रविवार तड़के करीब 4:10 बजे पुलिस को गाजीपुर और यूपी के खोड़ा बॉर्डर के पास एक संदिग्ध बैग में जली हुई लाश की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग से महिला का शव बरामद किया। क्राइम टीम और एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस को एक संदिग्ध कार का सुराग मिला, जिसने आरोपियों तक पहुंचने में मदद की।

बॉर्डर पार करने की दो बार कोशिश

पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद अमित ने अनुज को कॉल करके पूरी घटना बताई। दोनों ने शव ठिकाने लगाने का प्लान बनाया, लेकिन गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के चलते बॉर्डर पर कड़ी निगरानी थी। दोनों ने बॉर्डर पर दो बार रैकी की, लेकिन पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने से वे घबरा गए। इसके बाद उन्होंने सूटकेस में शव को डालकर पराली से जलाने का फैसला किया।

लिव-इन पार्टनर पर हमेशा साथ रहने का दबाव

शिल्पा और अमित कजिन होने के बावजूद लिव-इन में रह रहे थे। अमित ने बताया कि शिल्पा उस पर हमेशा के लिए साथ रहने और शादी करने का दबाव बना रही थी। ऐसा न करने पर वह उसे और उसके परिवार को फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी दबाव में आकर अमित ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों की जटिलता और उनमें होने वाले अपराधों को उजागर कर दिया है।