बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में अनियमितता! शिक्षकों का फूटा गुस्सा, बीएसए से की सख्त कार्रवाई की मांग

जौनपुर। विकासखंड करंजाकला के बीआरसी कार्यालय में बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शिक्षकों ने इस अनियमितता के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करंजाकला में तैनात कंपोजिट विद्यालय नरौली के सहायक अध्यापक लक्ष्मण पाठक ने करंजाकला एआरपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। हर साल कुछ खास शिक्षकों की ही ड्यूटी लगाई जाती है, जबकि बाकी शिक्षकों को जानबूझकर नजरअंदाज किया जाता है। रोस्टर प्रणाली को सरेआम कुचल दिया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी इस घोटाले पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते, बल्कि एआरपी कार्यालय में मिलने तक से कतराते हैं। जब नियमों की बात की जाती है, तो वे बेशर्मी और दुर्व्यवहार पर उतर आते हैं।
शिक्षिका नीतू पाठक ने भी एआरपी पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए जबरन हर परीक्षा में ड्यूटी सौंप दी जाती है, जबकि कुछ चहेते शिक्षकों को इससे बचा लिया जाता है। यह अन्याय का चरम है और शिक्षक समुदाय के साथ क्रूर विश्वासघात है।
लक्ष्मण पाठक, नीतू पाठक समेत अन्य आक्रोशित शिक्षकों ने इस पक्षपातपूर्ण और दमनकारी प्रक्रिया के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि अगर इस भ्रष्टाचार पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई, तो वे उग्र आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे।
.webp)
