1. Home
  2. यूपी

महाकुंभ में जाम पर DGP का बयान: असफलता नहीं, श्रद्धालुओं की अपार संख्या का परिणाम, असंभव को संभव बना रही UP पुलिस...

महाकुंभ में जाम पर DGP का बयान: असफलता नहीं, श्रद्धालुओं की अपार संख्या का परिणाम, असंभव को संभव बना रही UP पुलिस...

महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ के कारण यूपी के लगभग सभी हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। खासकर प्रयागराज से सटे जिलों में यह समस्या ज्यादा गंभीर हो गई है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

सोमवार को दो दिनों से लगे भीषण जाम की वजह से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि यह कोई प्रशासनिक असफलता नहीं है, बल्कि तीर्थयात्रियों की असाधारण संख्या का परिणाम है।

"इतिहास बना रही यूपी पुलिस" - डीजीपी प्रशांत कुमार

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी पुलिस कुशल रणनीति और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के साथ महाकुंभ को वैश्विक मानक का आयोजन बना रही है। यह आयोजन अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक बनेगा।"

उन्होंने बताया कि अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं और हर दिन लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं। प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से ज्यादा काम कर रहा है, जिससे यातायात में देरी स्वाभाविक है।

पुलिस के अथक प्रयासों से धीरे-धीरे सामान्य हो रहा यातायात

डीजीपी ने आगे बताया कि "पुलिस बल का हर जवान दिन-रात अथक परिश्रम कर रहा है। वे श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करने के साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रहे हैं। इतने बड़े मानव प्रवाह का प्रबंधन करना किसी भी प्रशासन के लिए ऐतिहासिक कार्य है। पूरी दुनिया में कहीं भी ऐसी कोई मिसाल नहीं है कि इतनी विशाल मानव-आवाजाही और वाहनों के प्रवाह को इतनी दक्षता से प्रबंधित किया गया हो।"

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया में आलोचनाएं स्वाभाविक हैं, लेकिन कई श्रद्धालु और गणमान्य लोग यूपी पुलिस के असाधारण प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।

"असंभव को संभव बना रही है पुलिस"

डीजीपी ने कहा कि प्रयागराज और आस-पास के जिलों में पुलिस की कोशिशों से यातायात एक बार फिर सामान्य होने लगा है। "हमारी पुलिस बल अभूतपूर्व समर्पण और संघर्ष के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है। मैं अपने हर पुलिसकर्मी को सलाम करता हूं। ये वे नायक हैं, जो हर दिन असंभव को संभव बना रहे हैं," उन्होंने कहा।

महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन में यूपी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है, और प्रशासन पूरी ताकत से इसे सफल बनाने में जुटा हुआ है। श्रद्धालुओं को भी संयम और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है ताकि यह भव्य आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।