1. Home
  2. यूपी

जूता कारोबारी को बंधक बनाकर लूटा: महिला रिश्तेदार और पति ने रची साजिश, 50 लाख की मांग

जूता कारोबारी को बंधक बनाकर लूटा: महिला रिश्तेदार और पति ने रची साजिश, 50 लाख की मांग

आगरा: रिश्तेदारी के भरोसे का फायदा उठाकर एक महिला और उसके पति ने जूता कारोबारी को लूटने और ब्लैकमेल करने की खौफनाक साजिश रच डाली। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे मदद के बहाने बुलाकर बंधक बनाया गया और लूटपाट के बाद ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये की मांग की गई।


जूता कारोबारी राजेश दयाल, जो एमजी रोड के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी दूर की रिश्तेदार सरिता, जो अपने पति नरेंद्र चाहर के साथ रहती है, ने उन्हें अर्जुन नगर बुलाया। सरिता ने जरूरी काम का बहाना बनाकर रात साढ़े नौ बजे उन्हें बुलाया। जब वह कार से पहुंचे तो सरिता और उसके पति ने उन्हें बंधक बना लिया।

आरोप है कि उनके गले से चार तोला सोने की चेन और हीरे का लॉकेट छीन लिया गया। इसके बाद कार में उन्हें रातभर घुमाया गया। इस दौरान सरिता ने छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर वीडियो बनाया और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने कारोबारी से 50 लाख रुपये की मांग की।

कारोबारी ने दिखाई सूझबूझ:


तड़के करीब चार बजे जब आरोपी उन्हें एक पेट्रोल पंप पर ले गए, तो राजेश दयाल ने हार्न बजाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मदद मांगी। इस पर आरोपी वहां से भाग निकले।


पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज, कॉल और वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने सरिता, उसके पति नरेंद्र चाहर और अन्य सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है।

एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ लूट, बंधक बनाने और ब्लैकमेलिंग के तहत मामला दर्ज किया गया है।