छात्राओं के साथ मनचलों ने की छेड़छाड़ और मारपीट, FIR दर्ज

जौनपुर। चन्दवक थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव की दो छात्राओं के लिए बुधवार का दिन भयावह बन गया, जब वे स्कूल से घर लौटते समय दो दरिंदों का शिकार बन गईं। गणेशराय इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्राएं लगभग तीन बजे अपनी साइकिल से घर लौट रही थीं, तभी महोलिया मोड़ के पास बगल के हीरापुर गांव के दो मनचले युवकों ने उन्हें रोक लिया।
उन युवकों ने ना केवल छात्राओं को बुरी तरह से परेशान किया, बल्कि हाथ पकड़ कर बदतमीजी भी की। छात्राओं के मुताबिक, उन युवकों ने उन्हें साइकिल से उतार कर कहीं ले जाने की कोशिश की। जब उन्होंने शोर मचाया, तो वे युवक डरकर भाग खड़े हुए।
इसके बाद, पीड़ित छात्राएं डायल 112 पर सूचना देने के बाद थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष चन्दवक, बृजेश गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई निर्दोष न फंसे। जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
.webp)
