1. Home
  2. यूपी

पहले इकरार और फिर हुआ प्यार...यूपी में फिर एक बार दामाद संग सास हुई फरार, अलग है इश्क़ की कहानी

Farar

Damad Saas Love Story : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सास-दामाद के रिश्ते को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अलीगढ़ के बाद अब बस्ती जिले में भी एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस को भी जांच में जुटा दिया है।

यह है पूरा मामला

बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक पर आरोप है कि उसने अपनी होने वाली सास को बहला-फुसलाकर भगा लिया। युवक की शादी पड़ोसी जिला गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से तय हुई थी। दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद लड़के के परिवार ने किसी कारणवश रिश्ता तोड़ दिया।

हालांकि, रिश्ता टूटने के बावजूद युवक और उसकी होने वाली सास के बीच बातचीत जारी रही। इस बीच लड़की की शादी किसी और जगह तय कर दी गई और 15 मई को उसकी शादी होनी है। लेकिन इसी बीच 25 अप्रैल को युवक अपनी पूर्व मंगेतर की मां को लेकर फरार हो गया।

फरार महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी युवक के साथ है और उसने गोंडा जिले के खोड़ारे थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है। गोंडा पुलिस ने महिला की तलाश के लिए बस्ती पुलिस से भी सहयोग लिया है।

दुबौलिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक गांव में नहीं मिला है। उसकी लोकेशन सर्विलांस के जरिए ट्रैक की जा रही है और गोंडा पुलिस को हर संभव मदद दी जा रही है।

पूरे इलाके में बना चर्चा का विषय

इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग इस रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और जांच जारी है।