1. Home
  2. यूपी

Ghaziabad : खुद ही 5000 रुपये देकर कटवाया था प्राइवेट पार्ट, कहानी जान पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा

Ghaziabad : खुद ही 5000 रुपये देकर कटवाया था प्राइवेट पार्ट, कहानी जान पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 28 फरवरी को एक व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला दर्ज किया गया था। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए गुरुवार को बड़ा खुलासा किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित ने खुद दी थी अंग कटवाने की मंजूरी

पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित ने खुद ही 5000 रुपये देकर अपना प्राइवेट पार्ट कटवाने की योजना बनाई थी। वह किन्नरों का गुरु बनना चाहता था और पहले से ही किन्नरों के साथ नाच-गाना और ढोलक बजाने का काम करता था।

OMG! घर में सो रहे शख्स का प्राइवेट पार्ट काटकर ले गए चोर, नशीली दवा सुंघाकर किया था बेहोश

तीन आरोपी गिरफ्तार, बंगाल की महिला भी शामिल

गाजियाबाद की एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बंगाल निवासी तानिया खान, मोहिनी, और ब्रह्म सिंह को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने मिलकर पीड़ित के कहने पर ही यह घटना अंजाम दी थी।

किन्नरों के दो गुटों की साजिश

पुलिस के अनुसार, इस इलाके में किन्नरों के दो गुट सक्रिय हैं। एक गुट पारो नाम की किन्नर का है, जिसके पास इस धंधे से काफी संपत्ति अर्जित है। दूसरे गुट ने यह साजिश रची थी ताकि पारो को फंसाकर उसे जेल भेजा जा सके और इलाके में अपना दबदबा कायम किया जा सके।

पूरी योजना के तहत हुआ था कृत्य

पीड़ित ने पहले ही तानिया खान के खाते में 5000 रुपये ट्रांसफर किए थे और खुद पानी गर्म कर रखा था ताकि घटना के बाद तुरंत इलाज किया जा सके। पूरी योजना के तहत मोहिनी, तानिया खान और ब्रह्म सिंह पीड़ित के घर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पारो को फंसाने की योजना बनाई गई थी।

पीड़ित निकला HIV पॉजिटिव

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पीड़ित HIV पॉजिटिव है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।