गाजीपुर: शादी की खुशियां बदली मातम में, सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार भाइयों को कुचल दिया। मृतकों में से एक का अगले दिन वरक्षा कार्यक्रम था, जिसके लिए वह अपनी बहन की विदाई कराकर लौट रहा था।
वरक्षा से पहले ही छा गया मातम
रामपुर बंतरा निवासी रजनीश (24) का पांच फरवरी को वरक्षा समारोह होना था। इसके लिए वह अपने चचेरे भाई तेज बहादुर (30) के साथ अपनी बहन साधना (28) की विदाई कराने खानपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गया था। बहन अपनी दो साल की बच्ची के साथ भाइयों के साथ बाइक से घर लौट रही थी।
हादसे में बाल-बाल बची बच्ची, बहन गंभीर रूप से घायल
वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर जैसे ही वे रामपुर बंतरा हाईवे कट के पास पहुंचे, तभी गाजीपुर की ओर से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई गाड़ी के नीचे दब गए, जबकि साधना अपनी बच्ची के साथ छिटककर दूर जा गिरी। हादसे में डिवाइडर से टकराने के कारण साधना का सिर फट गया, लेकिन उसकी बच्ची सुरक्षित बच गई।
स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य किया, अस्पताल में मौत की पुष्टि
घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ी को पलटकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। घायल साधना का अस्पताल में इलाज जारी है।
इस हृदयविदारक हादसे ने परिवार में खुशियों को मातम में बदल दिया, जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं अब घर में चीख-पुकार मच गई है।
.webp)
