1. Home
  2. यूपी

गोरखपुर : गर्लफ्रेंड संग होटल में रंगरलिया मना रहा था पति, पत्नी ने रंगेहाथों पकड़ा, फिर प्रेमिका को...

Patni

गोरखपुर में शुक्रवार को एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ होटल में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने बीच सड़क पर प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले गई। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई।

होटल में पकड़ा पति

घटना गीडा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, खजनी की रहने वाली महिला को अपने पति पर पहले से शक था। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसने पति का पीछा किया और गीडा इलाके के एक होटल में उसे प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। इसी दौरान हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।

सड़क पर बाल पकड़कर खींचा और मारा

जब पुलिस पति और प्रेमिका को कार में बैठाकर थाने ले जाने लगी, तभी महिला का गुस्सा फूट पड़ा। उसने कार में बैठी प्रेमिका के बाल पकड़कर खींचे और थप्पड़ बरसाने लगी। पति और पुलिसकर्मी महिला को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह लगातार प्रेमिका की पिटाई करती रही। यह हंगामा करीब 45 मिनट तक सड़क पर चलता रहा।

तीन साल पहले हुई थी शादी

बताया गया कि पति-पत्नी की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। पत्नी को लंबे समय से पति के अफेयर पर शक था, जो शुक्रवार को सच साबित हो गया। पति की प्रेमिका भी बालिग है और खजनी क्षेत्र की ही रहने वाली है।

पुलिस ने समझाकर निपटाया मामला

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई। इस वजह से पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।