1. Home
  2. यूपी

Hamirpur : पत्नी ने बांका से गर्दन काटकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर बेटे को फोन कर बोली- तबीयत...

Hamirpur : पत्नी ने बांका से गर्दन काटकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर बेटे को फोन कर बोली- तबीयत...

Hamirpur Murder: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले के मुस्करा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पति की शराब की लत से तंग आकर पत्नी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। उसने बांका से पति की गर्दन काट दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घर की दीवारों पर खून के छींटे और महिला के खून से सने हाथ इस खौफनाक घटना की गवाही दे रहे थे। घटना की खबर पूरे इलाके में सनसनी बन गई। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।

Amroha : पत्नी ने प्रेमियों संग मिलकर रची थी पति के हत्या की साजिश, सड़क किनारे फेंका था शव, पुलिस के सामने आया चौंकाने वाला सच

शराब की लत ने ले ली जान

हत्या के बाद महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका पति शराब का आदी था और आए दिन उससे झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी पति नशे में धुत होकर घर आया और झगड़ा करने लगा। बार-बार हो रहे विवाद से परेशान होकर महिला ने गुस्से में आकर बांका उठाया और उसकी गर्दन काट दी।

Jaunpur : पत्नी ने ही रची थी प्रेमी संग मिलकर पति के हत्या की साजिश, कहा- शादी के बाद तीन बच्चे…

हत्या के बाद बेटे को बुलाया

हत्या के बाद महिला ने अपने बेटे राजेश को फोन किया और कहा कि उसकी तबीयत खराब है, उसे डॉक्टर के पास ले चलने के लिए घर आ जाए। जब बेटा घर पहुंचा तो उसने अपने पिता को खून से लथपथ मृत पड़ा पाया, जबकि मां के हाथ और कपड़े खून से सने थे। हालांकि, उस वक्त महिला ने बेटे को सच्चाई नहीं बताई।

पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने पहले झूठी कहानी गढ़ी। उसने कहा कि अज्ञात बदमाश घर में घुस आए थे और उसके पति की हत्या कर दी। उसने यह भी दावा किया कि हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए, तो महिला का झूठ पकड़ा गया और उसने सच कबूल कर लिया।

फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है।