बॉयफ्रेंड संग पत्नी छत पर मना रही थी रंगरलियां...पहुंच गया पति, पत्नी ने दी ऐसी धमकी की जानकर रह जाएंगे दंग

Haryana News : हरियाणा के झज्जर जिले के बसाई एन्क्लेव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पति का आरोप है कि पकड़े जाने पर प्रेमी ने गुस्से में आकर उस पर पिस्तौल तान दी और हथियार के बट से हमला किया। इसके साथ ही पत्नी और प्रेमी ने उसे मेरठ जैसी खौफनाक हत्या करने की धमकी दी, जिसमें शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया था।
गौरतलब है कि पिछले महीने मेरठ में इसी तरह की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। इस धमकी के बाद जब शोरगुल हुआ और पड़ोसी इकट्ठा होने लगे, तो दोनों मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
नाइट ड्यूटी से लौटा पति, पत्नी छत पर प्रेमी संग मिली
पीड़ित युवक मौसम, जो झज्जर के खरमान गांव का निवासी और पेशे से कैब ड्राइवर है, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सोमवार सुबह लगभग 6 बजे नाइट ड्यूटी से घर लौटा था। घर के अंदर पत्नी के न मिलने पर वह छत पर गया, जहां उसकी पत्नी को नवीन नामक युवक के साथ पाया। नवीन उसी के गांव का रहने वाला है।
पिस्तौल दिखाकर धमकाया, फिर सिर पर मारा बट
मौसम ने बताया कि जब उसने दोनों को टोका, तो नवीन ने अचानक पिस्तौल निकाल ली और उसके सिर पर तान दी। इतना ही नहीं, उसने पिस्तौल के पिछले हिस्से से उसके सिर पर वार भी किया। पत्नी और प्रेमी ने उसे जान से मारने और शरीर के टुकड़े करने की चेतावनी दी। लेकिन शोर सुनकर जब आसपास के लोग जमा होने लगे, तो दोनों वहां से भाग निकले।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज की
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से तहकीकात कर रही है और दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है।
.webp)
