1. Home
  2. यूपी

हाथरस: नौ सेकेंड में सराफ से 10 लाख के जेवरात की लूट, रिपोर्ट दर्ज, कस्बा इंचार्ज लाइन हाजिर

हाथरस: नौ सेकेंड में सराफ से 10 लाख के जेवरात की लूट, रिपोर्ट दर्ज, कस्बा इंचार्ज लाइन हाजिर

हाथरस जिले के सादाबाद कस्बे में बदमाशों ने सराफा कारोबारी से 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना शुक्रवार शाम की है, जब कारोबारी मनोज कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

घटना का विवरण

मनोज कुमार वर्मा निवासी रामनगर मुरसान रोड सादाबाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह निंरजन बाजार स्थित अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। इस दौरान स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने करबन नदी के पुल के पास अचानक नकाबपोश बदमाशों ने हर्ष की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और स्कूटी गिरा दी। बदमाश थैले में रखे करीब नौ लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीन बदमाशों ने पूरी घटना को महज नौ सेकेंड में अंजाम दिया। एक बदमाश पहले से ही पटरियों पर बैठा था, जबकि दो अन्य सामने से आए और झपट्टा मारकर थैला छीन लिया। स्कूटी और जेवरात लेकर बदमाश अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए।

आक्रोशित सराफा कारोबारी पहुंचे थाने

घटना के बाद स्थानीय सराफा कारोबारी थाने पहुंच गए और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी और लूटे गए गहनों की बरामदगी की मांग की। सीओ हिमांशु माथुर ने कारोबारियों को आश्वासन दिया कि घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

कस्बा इंचार्ज लाइन हाजिर

इस घटना के मद्देनजर एसपी ने सादाबाद कस्बा के इंचार्ज सत्यवीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर उपनिरीक्षक रामनरेश ने कार्यभार संभाला है।

एक दिन पहले की गई थी रेकी

मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को भी चारों बदमाशों को बैंक के पास खड़े देखा गया था, लेकिन उस समय उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी निगरानी की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि बदमाशों को किसी ने दुकान बंद करने और घर जाने की सूचना दी थी।

पड़ोसियों से पूछताछ

सादाबाद कोतवाली पुलिस ने घटना के आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की और साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लूटपाट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।