मंडप में हुआ हंगामा, जब प्रेमिका ने मारी बच्चे के साथ एंट्री, फिर...

Jalun News : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक चौंकाने वाला मामाला सामने आया है। यहां कोंच नगर स्थित एक होटल में शादी के दौरान दूल्हे की कथित प्रेमिका एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर पहुंच गई। महिला ने दूल्हे पर पहले से शादीशुदा होने और बच्चे का पिता होने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और मामला कोतवाली तक जा पहुंचा।
पांच साल से साथ रहने का दावा
घटना कोंच के होटल "आशीर्वाद" में हुई, जहां प्रभाकर नामक युवक की शादी की रस्में चल रही थीं। तभी नेहा प्रजापति नाम की महिला, जो घुसिया गांव की रहने वाली है, वहां पहुंची और आरोप लगाया कि प्रभाकर पिछले 5 वर्षों से उसके साथ रह रहा है और उनका एक बेटा भी है। नेहा के अनुसार, उसके बेटे के आधार कार्ड में पिता के नाम पर प्रभाकर का नाम दर्ज है।
जयमाला के बाद मंडप में हंगामा
नेहा के दावे के बाद समारोह में माहौल तनावपूर्ण हो गया। जयमाला हो चुकी थी, लेकिन जब दुल्हन को पूरे मामले की जानकारी मिली, तो उसने शादी करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद लड़के वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं, दुल्हन पक्ष ने थाने में दहेज मांगने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई। दुल्हन के ताऊ ने बताया कि शादी 10 लाख रुपये में तय हुई थी, बावजूद इसके लड़के वालों ने कार की मांग की थी।
इंसाफ की मांग को लेकर कोतवाली पहुंची प्रेमिका
शादी टूटने के बाद नेहा न्याय की मांग को लेकर कोतवाली पहुंची और वहीं बैठ गई। उसका कहना था कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, वह वहां से नहीं हटेगी। कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
कोर्ट मैरिज की चेतावनी
कोंच सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि नेहा ने अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है, लेकिन एक पत्र के माध्यम से उसने स्पष्ट किया है कि यदि दो दिन के भीतर प्रभाकर ने उससे कोर्ट मैरिज नहीं की, तो वह कानूनी कार्रवाई करेगी।
.webp)
