Jaunpur : तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर की ट्राली से टकराई, एक की मौत, दो घायल

जौनपुर। सिरकोनी क्षेत्र के नेहरूनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सोमवार दोपहर को एक तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गई। इस दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी कल्लू सोनकर (20 वर्ष) पुत्र अन्नू सोनकर, अपने गांव के ही पतालु सोनकर (22 वर्ष) पुत्र परदेशी तथा शुभम निषाद (19 वर्ष) पुत्र दारा सोनकर के साथ किसी कार्य से बेलाव गए थे। वहां से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे नेहरूनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचे, तभी जफराबाद की ओर से आ रहे ट्राली से जुड़े ट्रैक्टर से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
दुर्घटना के बाद तीनों युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। संयोगवश उसी समय एक एम्बुलेंस वहां से गुजर रही थी, जिससे तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कल्लू सोनकर को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम निषाद की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जलालपुर विनीत राय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
.webp)
