Jaunpur Atala Masjid : संभल के बाद जौनपुर के अटाला मस्जिद पर विवाद, हाईकोर्ट पहुंचा मामला, 9 दिसंबर को होगी सुनवाई

Jaunpur Atala Masjid : जौनपुर की अटाला मस्जिद (Jaunpur Atala Masjid) से जुड़े विवाद में हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है। याचिकाकर्ता का दावा है कि यह मस्जिद पहले अटाला देवी मंदिर थी, जिसे जबरन मस्जिद में बदल दिया गया। हिंदू पक्ष ने यहां पूजा-अर्चना का अधिकार देने की मांग की है।
जिला अदालत का फैसला
जौनपुर जिला अदालत ने हिंदू पक्ष की याचिका को पोषणीय मानते हुए सुनवाई की अनुमति दी थी। अदालत ने यह फैसला ऐतिहासिक तथ्यों और पक्षकारों के दावों के आधार पर लिया।
वक्फ़ बोर्ड की अपील
इस फैसले के खिलाफ मस्जिद की ओर से वक्फ़ बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की। बोर्ड ने याचिका की पोषणीयता और ऐतिहासिक तथ्यों पर सवाल उठाए हैं।
हाईकोर्ट में सुनवाई
यह मामला अब 9 दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल के सामने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
पक्ष-विपक्ष की दलीलें
हिंदू पक्ष का कहना है कि यह एक ऐतिहासिक मंदिर है, जिसे जबरन नष्ट कर मस्जिद में बदल दिया गया। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने याचिका को आधारहीन बताते हुए इसे अदालत में चुनौती दी है।
.webp)
