1. Home
  2. यूपी

Jaunpur : संदिग्ध परिस्थिति में बबुल के पेड़ से लटका मिला 19 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Jaunpur : संदिग्ध परिस्थिति में बबुल के पेड़ से लटका मिला 19 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव वालों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को शव उतारने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि ग्रामीणों ने डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए थे।

25 फीट ऊंचे पेड़ पर लटका मिला शव

मृतक की पहचान खड़ारी गांव के दिलशाद (19 वर्ष) के रूप में हुई है। सोमवार सुबह गौहानी गांव के रिजवान (4 वर्ष) शौच के लिए निकला था, तभी उसने बबुल के पेड़ पर लटका शव देखा और डरकर घर भाग आया। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।

पंवारा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि जब तक डीएम और एसपी नहीं आएंगे, तब तक शव को नीचे नहीं उतारने दिया जाएगा।

चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उतारा शव

घटना की गंभीरता को देखते हुए मछलीशहर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, सुजानगंज थानाध्यक्ष यशवेंद्र सिंह और मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के पिता रुस्तम उर्फ मक्कड़ को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अड़े रहे कि जब तक डीएम और एसपी नहीं आएंगे, तब तक शव नहीं उतारा जाएगा।

स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने बल प्रयोग की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने विरोध किया। आखिरकार थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह के समझाने और 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने के आश्वासन के बाद शव को नीचे उतारा गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान मुंगरा विधायक पंकज पटेल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह आत्महत्या है या हत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।