1. Home
  2. यूपी

Jaunpur : प्रेमी से मिलने आई युवती की सड़क हादसे में मौत

Jaunpur : प्रेमी से मिलने आई युवती की सड़क हादसे में मौत

जौनुपर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मिरशादपुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। अपने प्रेमी से मिलने आई एक युवती की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्रेमी से मिलने आई थी युवती

सिकरारा थाना क्षेत्र के चौरा संतदास गांव निवासी स्वर्गीय जमुना प्रजापति की 26 वर्षीय बेटी आरती अपने प्रेमी, सरोखनपुर बदलापुर निवासी नितेश जायसवाल और ज्ञानचंद मौर्य से मिलने आई थी। मुलाकात के बाद ज्ञानचंद उसे जौनपुर छोड़ने के लिए बाइक पर ले जा रहा था।


अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

रात करीब 11 बजे जब वे मिरशादपुर गांव स्थित पुलिया के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आरती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्ञानचंद को मामूली चोटें आईं।


मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस

घटना की सूचना 108 एंबुलेंस सेवा को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस टीम ने युवती को मृत पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि आरती की मां शीला की शिकायत पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वाहन का पता लगाने और घटना की जांच में जुटी हुई है।


यह हादसा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर कोई घटना के पीछे की वजह को लेकर अटकलें लगा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।