1. Home
  2. यूपी

Jaunpur : पत्नी ने लगाया पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप, मरने से पहले बनाया वीडियो

Jaunpur : पत्नी ने लगाया पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप, मरने से पहले बनाया वीडियो

Jaunpur: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सरावां गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने मौत से पहले अपने पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाकर अपने पति की करतूत उजागर की, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सरावां गांव निवासी कमला शंकर गौतम की 33 वर्षीय पत्नी रीना गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ पीने से मौत हो गई। उसका शव घर के अंदर पड़ा मिला। मरने से पहले रीना ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर अपने बहन के बेटे अमन (निवासी मेहंदी मनसिल) को भेजा। वीडियो में उसने बताया कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है, और उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसे जहर दे दिया।

रीना ने कहा कि जहर मिलाकर उसे जबरन पिला दिया गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती गई। जब अमन ने यह वीडियो देखा, तो वह तुरंत रीना के घर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी—रीना की मौत हो चुकी थी और उसका शव कमरे में पड़ा था।

घटना की जानकारी मिलते ही रीना के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली मछलीशहर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।