1. Home
  2. यूपी

कैलाश मानसरोवर यात्रा: यूपी सरकार दे रही 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता, 30 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैलाश मानसरोवर की पवित्र तीर्थ यात्रा पर जाने वाले प्रदेश के मूल निवासियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। राज्य सरकार की इस योजना के तहत कैलाश मानसरोवर यात्रा करने वाले चयनित श्रद्धालुओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए इच्छुक तीर्थयात्री 30 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे तक विभागीय वेब पोर्टल www.updharmarthkarya.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

धर्मार्थ कार्य विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि यह सुविधा खास तौर पर उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए है, जो कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने की इच्छा रखते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र यात्रियों का चयन किया जाएगा और चयनित श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाएगी। इस सहायता का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को यात्रा के खर्च में सहयोग देना है।

क्यों खास है कैलाश मानसरोवर यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यंत पवित्र मानी जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार कैलाश पर्वत भगवान शिव का निवास स्थान है, जबकि मानसरोवर झील को मोक्ष और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। श्रद्धालु इस झील के पवित्र जल को अपने साथ घर भी ले जाते हैं।

यह यात्रा केवल आस्था की नहीं, बल्कि साहस और आत्मिक शक्ति की भी परीक्षा है। तिब्बत क्षेत्र में होने वाली इस यात्रा के लिए पासपोर्ट, वीजा और कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी, कड़ाके की ठंड और लंबी पैदल यात्रा के कारण इसे बेहद कठिन माना जाता है।

इसके बावजूद हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा पर निकलते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है, जो आर्थिक कारणों से अब तक इस पवित्र यात्रा का सपना पूरा नहीं कर पाए थे। सरकार की ओर से 1 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिलने से अब यह यात्रा कई श्रद्धालुओं के लिए पहले से कहीं अधिक आसान हो सकेगी।