रील्स देखकर BSc छात्र ने बनाया बैंक लूटने का प्लान, गार्ड पर किया जानलेवा हमला, फिर जो हुआ...

कानपुर। सोशल मीडिया पर रील्स देखकर अपराध की योजना बनाना अब नई चुनौती बनता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कानपुर (Kanpur) के घाटमपुर में देखने को मिला, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बीएससी के अंतिम वर्ष के छात्र ने बैंक लूटने की कोशिश की। आरोपी छात्र लवीश मिश्रा ने तमंचा कमर में और चाकू हाथ में लेकर गार्ड पर जानलेवा हमला किया। हालांकि, बैंक कर्मचारियों और गार्ड की सूझबूझ से वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया।
सोशल मीडिया से मिली अपराध की प्रेरणा
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी लवीश ने सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो देखकर बैंक लूटने की योजना बनाई। उसने हथियार चलाने और वार करने की जानकारी भी इन्हीं प्लेटफॉर्म्स से जुटाई। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी साउथ के अनुसार, घटना से स्पष्ट है कि आरोपी पूरी तैयारी के साथ आया था।
कैसे हुई वारदात?
शनिवार सुबह लवीश अपने घर से नागेलिनपुर मंदिर जाने की बात कहकर निकला। वह साइकिल से बैंक पहुंचा और उसे बैंक के बगल में खड़ा किया। पिठ्ठू बैग से तमंचा निकालकर कमर में लगाया और चाकू हाथ में लेकर बैंक में दाखिल हुआ। गार्ड पर हमला करते ही उसने दहशत फैलाने की कोशिश की, लेकिन गार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी बंदूक नहीं छोड़ी।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
घटना की पूरी रिकॉर्डिंग बैंक के सीसीटीवी कैमरे में हुई। फुटेज में दिखा कि गार्ड के घायल होने के बावजूद उन्होंने बंदूक नहीं छोड़ी। कैशियर ने गार्ड से बंदूक लेकर लुटेरे पर बट से हमला किया। बैंक कर्मचारियों और अन्य लोगों ने मिलकर आरोपी को काबू में कर लिया।
महिला कर्मचारी ने बजाया अलार्म
घायल शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों को देखकर महिला कर्मचारी सपना कुमारी ने अलार्म बटन दबा दिया। अलार्म की आवाज सुनकर आसपास के लोग बैंक के अंदर पहुंचे। सभी ने मिलकर आरोपी से तमंचा और चाकू छीनकर उसे रस्सी से बांध दिया।
गांव के लोग बोले, सिरफिरा था लवीश
लवीश के परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई हैं। गांववालों के मुताबिक, लवीश ज्यादा समय मोबाइल में रील्स देखने में बिताता था और किसी से ज्यादा घुलता-मिलता नहीं था। पुलिस को अभी तक उसके आपराधिक इतिहास का कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस कर रही साथी से पूछताछ
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच के लिए लवीश के एक साथी को भी हिरासत में लिया है। उसका कहना है कि लवीश ने यह कदम अकेले ही उठाया।
बैंक कर्मचारियों ने दिखाई बहादुरी
बैंक कर्मचारियों और गार्ड ने बहादुरी का परिचय देते हुए न केवल आरोपी को पकड़ा बल्कि बैंक की सुरक्षा भी सुनिश्चित की।
“सिक्योरिटी गार्ड पर हमला देखकर हम दहशत में आ गए थे, लेकिन हिम्मत नहीं छोड़ी। मिलकर आरोपी को काबू में किया।”
प्राणनाथ शुक्ला, कैशियर
“अगर बदमाश ज्यादा होते, तो हमें रोकना मुश्किल होता। लेकिन एक होने के कारण हमने उसे पकड़ लिया।”
वीरेंद्र प्रताप सिंह, शाखा प्रबंधक
पुलिस कर रही है आगे की जांच
पुलिस अब आरोपी के होश में आने का इंतजार कर रही है। साथ ही उसके सोशल मीडिया गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को लेकर सतर्कता बेहद जरूरी है।
.webp)
