1. Home
  2. यूपी

Kanpur : गले लगकर रोए, फिर दंपती ने एक-दूसरे को जहर खिलाकर की खुदकुशी...चार पहले की थी लव मैरिज

Kanpur : गले लगकर रोए, फिर दंपती ने एक-दूसरे को जहर खिलाकर की खुदकुशी...चार पहले की थी लव मैरिज

Kanpur News : कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में एक दंपती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि दोनों की शादी को तीन साल से कम का वक्त ही हुआ था और वे अपने जीवन में खुश थे। घटना के बाद परिजनों ने किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है, लेकिन संतान न होने की वजह से कुछ लोग इसे दंपती के जान देने का कारण मान रहे हैं।

शादी के तीन साल बाद भी नहीं थे संतान


सलोनी (24) और अलकेश (25) की शादी 24 अक्टूबर 2021 को हुई थी। सलोनी की मां कमला तिवारी ने बताया कि सलोनी पांच बहनों में सबसे बड़ी थी। सलोनी पहले गोविंदनगर स्थित एक शोरूम में काम करती थी, लेकिन बाद में घर संभालने लगी थी। अलकेश शटरिंग का काम करता था और दोनों पनकी थानाक्षेत्र के कैपिटल विहार पतरसा गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। दंपती की शादी के साढ़े तीन साल बाद भी उनका कोई बच्चा नहीं था, जिससे आसपास के लोग इस बात को जोड़कर यह मान रहे थे कि संतान न होने के कारण दोनों ने यह कदम उठाया हो सकता है।

रात को जहरीला पदार्थ खा लिया


रविवार रात करीब 10 बजे दोनों ने खाना खाने के बाद कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी हालत बिगड़ी तो वे दरवाजा खोलकर बाहर आए और उल्टियां करने लगे। इसके बाद सलोनी के परिजनों को सूचित किया गया और उन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात दोनों की मौत हो गई।

पड़ोसियों का कहना है- सलोनी और अलकेश एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे


पड़ोसियों के मुताबिक, अलकेश सलोनी से बहुत प्यार करता था और जो भी कमाई करता था, वह अपने माता-पिता को दे देता था, जिससे सलोनी की जरूरतें पूरी नहीं हो पाती थीं। हालांकि, सलोनी कभी पति से विवाद नहीं करती थी। फॉरेंसिक टीम ने जांच में पाया कि दोनों के हाथों पर सल्फॉस की दुर्गंध मिली थी और चेहरे पर आंसू के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों ने जहर खाने से पहले गले लगकर रोए थे।


मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए परिजनों ने मंगलवार को दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराने की बात कही है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।