1. Home
  2. यूपी

साहब इसे जिंदा कर दो...थैले में नवजात बेटे का शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा पिता, लगाई इंसाफ की गुहार

Lakhimpur

Lakhimpur kheri Hospital Negligence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नवजात बेटे की मौत के बाद पीड़ित पिता विपिन अपने बच्चे का शव थैले में रखकर कलेक्टरेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंच गया। बैठक के बीच जब अधिकारियों ने थैले में मृत शिशु को देखा तो उनके भी होश उड़ गए।

विपिन का दर्द इस कदर था कि वह रोते-बिलखते अधिकारियों से बार-बार एक ही बात कहता रहा, “साहब, किसी तरह मेरे बच्चे को जिंदा कर दो। उसकी मां अभी अस्पताल में भर्ती है, उसे बताया गया है कि बच्चा दूसरी जगह इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है। अब आप ही बताइए कि मां को क्या जवाब दूं।” यह सुनकर मौजूद अधिकारी भी भावुक हो उठे।

अस्पताल को सील किया गया

घटना की जानकारी मिलने पर सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता और एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद डीएम के आदेश पर गोलदार अस्पताल को सील कर दिया गया। वहीं, अस्पताल में भर्ती तीन अन्य मरीजों को जिला महिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

सात साल बाद हुई थी दूसरी संतान

पीड़ित विपिन के घर सात साल बाद संतान के जन्म की खुशी आई थी। उसका पहले से एक सात वर्षीय बेटा है, और अब दूसरी संतान आने वाली थी। मगर, इस खुशी को दुख ने घेर लिया और परिवार मातम में डूब गया।