महाकुंभ में धमाके की धमकी : रातभर चला सर्च अभियान, 18 संदिग्ध हिरासत में, प्रशासन अलर्ट

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के छठे दिन सुरक्षा को लेकर प्रयागराज में अलर्ट जारी रहा। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने संगम में स्नान किया। अब तक 7.5 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संगम स्नान करेंगे और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
सेक्टर-18 में धमाके की खबर, जांच में जुटी पुलिस
राजनाथ सिंह के आगमन से पहले मेला क्षेत्र और शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एक सफाईकर्मी को फोन पर सेक्टर-18 में बम धमाके की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने देर रात तक छानबीन की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस कॉल ट्रेस कर रही है।
18 संदिग्ध हिरासत में
सुरक्षा जांच के दौरान मेला क्षेत्र से 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ के पास पहचान पत्र नहीं थे, जबकि कुछ अपनी जानकारी स्पष्ट रूप से नहीं दे सके। कुछ को चोरी के संदेह में भी हिरासत में लिया गया।
ट्रैफिक प्लान में बदलाव
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शनिवार से वाहनों के लिए नए रूट लागू किए गए:
- नैनी की ओर: मेडिकल चौराहा, बैरहना, बांगड़ धर्मशाला होते हुए नए यमुना पुल।
- झूंसी की ओर: दोपहर 2 बजे के बाद बालसन चौराहा, हाशिमपुर पुल, बक्शी बांध और नागवासुकी मार्ग से ओल्ड जीटी पांटून पुल।
पुराने यमुना पुल से आवागमन भी डायवर्ट किया गया है।
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा चाक-चौबंद
रक्षामंत्री के दौरे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
.webp)
