महाकुंभ पर सियासी घमासान: विपक्ष के बयानों का सीएम योगी ने किया पलटवार, क्रिकेटर मोहम्मद शमी का किया जिक्र

लखनऊ। महाकुंभ 2025 को लेकर बीते कुछ दिनों से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इन बयानों को लेकर राजनीतिक गलियारों में तीखी बयानबाजी हो रही है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में कड़ा जवाब दिया।
सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी नेताओं के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी के नेता सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, "सनातन धर्म की आस्था को आगे बढ़ाना क्या अपराध है? हम मानते हैं कि सनातन धर्म इस देश का राष्ट्रीय धर्म है और इसकी रक्षा मानवता की सुरक्षा की गारंटी है।"
महाकुंभ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी किया स्नान
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में न सिर्फ हिंदू बल्कि सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं। उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगाई।
अखिलेश यादव पर कटाक्ष
सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने भी प्रयागराज में स्नान किया और यूपी सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा, "संक्रमित व्यक्ति का कोई इलाज नहीं होता। विरोध करना इनकी मजबूरी है।"
विपक्ष ने कई मौकों पर किया विरोध
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, कोरोना वैक्सीन और अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी इन दलों ने विरोध किया था। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश कोरोना से लड़ रहा था, तब विपक्षी दल सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहे थे।
ममता और लालू के बयान पर मचा बवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को "मृत्यु कुंभ" करार दिया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कुंभ को "अर्थहीन" और "फालतू" बताया था। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुंभ में भगदड़ से हजारों लोगों के मारे जाने की बात कही थी।
सीएम योगी ने जया बच्चन के बयान का दिया जवाब
योगी आदित्यनाथ ने सपा सांसद जया बच्चन के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भगदड़ में मरे लोगों के शवों को गंगा में बहा दिया गया। सीएम योगी ने इन बयानों को पूरी तरह भ्रामक और आधारहीन बताते हुए कहा कि विपक्ष महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
महाकुंभ को लेकर शुरू हुआ यह विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। विपक्ष जहां सरकार पर व्यवस्थाओं की कमी का आरोप लगा रहा है, वहीं सीएम योगी ने इसे सनातन धर्म पर हमला करार देते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया है।
4o
.webp)
