गिद्धों को लाशें दिखी...महाकुंभ पर टिप्पणी को लेकर सीएम योगी का विपक्षियों पर तीखा प्रहार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कुंभ में अव्यवस्था और भगदड़ को लेकर की गई आलोचनाओं पर समाजवादी और वामपंथी दलों को आड़े हाथों लिया। सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म की भव्यता कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है।
महाकुंभ में किसे क्या मिला?
सीएम योगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्ष पर तीखा तंज कसते हुए लिखा,"महाकुंभ में जो जिसे देखना था, वही मिला। गिद्धों को लाश मिली, सुअरों को गंदगी मिली, आस्थावानों को पुण्य मिला, गरीबों को रोजगार मिला और अमीरों को व्यापार का अवसर मिला।"
उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और व्यवस्थित महाकुंभ का अनुभव हुआ, जबकि सिर्फ वे ही लोग अव्यवस्था का रोना रो रहे हैं, जिन्हें सनातन धर्म की समृद्धि अखरती है।
विपक्ष पर सीधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और वामपंथियों की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे खुद महाकुंभ की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर चुके हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सपा शासनकाल में कुंभ का प्रभार एक गैर-हिंदू अधिकारी को सौंपा गया था, क्योंकि उस समय के मुख्यमंत्री को इसकी कोई परवाह नहीं थी।
संविधान और लोकतंत्र पर भी बयान
सीएम योगी ने सपा नेताओं के हालिया व्यवहार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोग संविधान और लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, वही विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान अमर्यादित आचरण कर रहे थे। उन्होंने इसे विपक्ष की असल सोच का प्रतिबिंब बताया।
यूपी में निवेश और विकास की नई ऊंचाई
मुख्यमंत्री ने राज्य में 16 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन निवेशों से 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की बदौलत उत्तर प्रदेश अब वैश्विक निवेश का प्रमुख केंद्र बन रहा है।
सीएम योगी का यह बयान साफ दर्शाता है कि विपक्ष और सरकार के बीच महाकुंभ को लेकर तीखी बहस जारी है। अब देखना होगा कि विपक्ष इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है।
.webp)
