1. Home
  2. यूपी

महाराजगंज : DM ने बुलाई थी शिक्षा विभाग की ऑनलाइन मीटिंग,अचानक स्क्रीन पर चलने लगी पोर्न वीडियो

...

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान हुई शर्मनाक घटना ने प्रशासन को हिला दिया। यह बैठक 7 अगस्त 2025 को ‘जूम’ प्लेटफॉर्म पर ई-चौपाल कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट (DM) संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हो रही इस मीटिंग में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) रिद्धि पांडेय, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाध्यापक, सरकारी शिक्षक और आम जनता शामिल थे। उद्देश्य था, स्कूलों की जर्जर इमारतों, किताबों के वितरण, मिड-डे मील और युग्मन नीति पर चर्चा करना।

मीटिंग में अचानक मचा हड़कंप

बैठक सुचारू रूप से चल रही थी कि तभी ‘जेसन जूनियर’ नाम से लॉगिन किए एक प्रतिभागी ने स्क्रीन शेयर कर अश्लील वीडियो चला दिया। इस दृश्य ने सभी प्रतिभागियों को चौंका दिया और मीटिंग का माहौल बिगड़ गया। DM ने तुरंत वीडियो बंद करवाया, लेकिन तब तक बैठक की गरिमा को गहरी चोट लग चुकी थी।

आपत्तिजनक टिप्पणियों से बढ़ी स्थिति की गंभीरता

वीडियो के बाद हालात और बिगड़ गए जब ‘अर्जुन’ नाम की आईडी से जुड़े एक अन्य प्रतिभागी ने अभद्र व अशोभनीय टिप्पणियां कीं। इससे बैठक का माहौल पूरी तरह असहज हो गया और कई अधिकारी मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए।

BSA रिद्धि पांडेय ने इस घटना को “बेहद शर्मनाक और साइबर अपराध की श्रेणी में आने वाला कृत्य” बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना ऑनलाइन बैठकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

FIR दर्ज, साइबर पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। 9 अगस्त 2025 को खंड शिक्षा अधिकारी (फरेंदा) सुदामा प्रसाद की तहरीर पर महाराजगंज कोतवाली में ‘जेसन जूनियर’ और ‘अर्जुन’ नामक दो अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।

सदर कोतवाली के SHO सत्येंद्र राय ने बताया कि साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन के सामने नई चुनौती

यह घटना साफ करती है कि कोविड-19 के बाद प्रशासनिक बैठकों के डिजिटल रूप लेने के साथ ही साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्कता की जरूरत और बढ़ गई है। DM संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और कड़े सुरक्षा उपाय किए जाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।