धनतेरस पर सपा में शामिल हुए कई नेता, अखिलेश यादव का BJP पर तंज, बोले- अब सरकार की फुस्स फुलझड़ी बुझने...

लखनऊ: धनतेरस के दिन समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में शनिवार को कई नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में देवेंद्र कुशवाहा, नदीम अशरफ, रणवीर सिंह गौतम अहिरवार और गाजीपुर के श्यामलाल बिंद सहित कई नेता पार्टी में शामिल हुए।
अखिलेश यादव ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के सामाजिक आंदोलन से जुड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “इन साथियों के आने से पीडीए की लड़ाई और मजबूत होगी।”
अखिलेश का तंज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं से कहा, “आज धनतेरस है, इसलिए किसी के बारे में ज्यादा भला-बुरा मत कहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने मौजूदा सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा,“दिवाली पर फुस्स फुलझड़ी से क्या उम्मीद की जा सकती है? जिसने बिजली बनाई ही नहीं, वो बिजली देंगे कैसे?”
उन्होंने आगे कहा कि अब सरकार बिजली का निजीकरण भी नहीं कर पा रही है, क्योंकि उनकी नीतियों में पारदर्शिता नहीं है।
‘स्टार प्रचारक नहीं, स्टार विभाजक बन गए हैं सीएम’
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा,“हमारे सीएम बिहार में स्टार प्रचारक बनकर गए हैं, लेकिन वे असल में स्टार विभाजक हैं। बिहार की जनता सांप्रदायिक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का कार्यकाल आठ नहीं, नौ साल पूरा करने जा रहा है, लेकिन विकास के नाम पर उपलब्धियों का कोई ठोस सबूत नहीं है।
‘बजट दोगुना, लेकिन काम गायब’
सपा प्रमुख ने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रदेश का बजट चार लाख करोड़ रुपये था, जिसमें मेट्रो, स्टेडियम और एक्सप्रेसवे जैसे बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए गए। अब सरकार का बजट आठ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है, लेकिन धरातल पर विकास नजर नहीं आता। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब तो विधायक के घरों तक में चोरी हो रही है, सरकार विभागों में चोरी कैसे रोकेगी?”
‘सपा सरकार बनी तो कुम्हारों से खरीदे जाएंगे एक करोड़ दीये’
अखिलेश यादव ने दिवाली के अवसर पर कुम्हारों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सपा की सरकार बनी, “तो हर दिवाली पर सरकार कुम्हारों से एक करोड़ दीये खरीदेगी।” उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में लोग सांड और गुलदार के हमलों से परेशान हैं। समाजवादी पार्टी बुल और बुलडोजर दोनों के खिलाफ है।
‘अखिलेश दुबे के घर नहीं चलेगा बुलडोजर’
कानपुर के सपा नेता अखिलेश दुबे के मामले पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनके खिलाफ अब कोई नई कार्रवाई नहीं होगी, अगर सरकार ने उनके घर पर बुलडोजर चलाने की कोशिश की तो कई अफसर खुद फंस जाएंगे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अखिलेश दुबे की सुरक्षा को लेकर सजग रहें, क्योंकि सरकार उनके खिलाफ साजिश रच रही है।