1. Home
  2. यूपी

प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग, हजारों महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक, जांच में जुटी पुलिस

Prayagraj

Prayagraj News : प्रयागराज के शिक्षा निदेशालय में रविवार सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। निदेशालय में स्कूलों से जुड़ी करीब 5000 से अधिक फाइलें रखी थीं, जो आग की चपेट में आकर राख में बदल गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

हजारों दस्तावेजों का नुकसान

बताया जा रहा है कि आग से न केवल स्कूलों से जुड़ी रिकॉर्ड फाइलें, बल्कि प्रदेश भर के एडेड स्कूलों के ट्रांसफर और वित्तीय लेनदेन से संबंधित दस्तावेज भी नष्ट हो गए हैं। आग लगने के पीछे की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

कैसे लगी आग?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार सुबह लगभग 8 बजे अचानक निदेशालय के एक कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया। चूंकि छुट्टी का दिन था, ऑफिस बंद था। धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फाइलों की अधिकता के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। हालांकि दमकल कर्मियों ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए आग को फैलने से रोक दिया।

कमरा नंबर 14 और 15 सबसे ज्यादा प्रभावित

आग मुख्य रूप से कमरा नंबर 14 और 15 में लगी थी, जहां हजारों फाइलें रखी गई थीं। फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि आग बुझाते समय बिजली के करंट के झटके भी महसूस हुए, जिससे राहत कार्यों में कठिनाई आई। इसके बावजूद, समय रहते आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया।

जांच के आदेश, साजिश की आशंका

पुलिस ने निदेशालय के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आग accidental थी या इसके पीछे कोई साजिश है, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही आग के कारणों का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।