1. Home
  2. यूपी

Meerut Murder Case : 70 गज के मकान में बच्चों समेत पांच की निर्मम हत्याएं, तीन शादियां और शक की सुई अपनों पर

Meerut Murder Case  : 70 गज के मकान में बच्चों समेत पांच की निर्मम हत्याएं, तीन शादियां और शक की सुई अपनों पर

Meerut Murder Case : मेरठ के लिसाड़ी गेट के सुहेल गार्डन में पांच लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया। 70 गज के मकान में मोईनुद्दीन, उनकी पत्नी आसमा और तीन मासूम बेटियों अफ्सा, अजीजा, और अदीबा के शव मिलने से लोग सन्न रह गए।

घटना का खुलासा

मोईन के भाई तसलीम और मोमिन ने घर पहुंचकर दरवाजे पर ताला लगा देखा। तसलीम ने पड़ोसी के मकान की छत से रोशनदान के अंदर झांककर खून देखा और शोर मचाया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया।

Meerut Murder Case  : 70 गज के मकान में बच्चों समेत पांच की निर्मम हत्याएं, तीन शादियां और शक की सुई अपनों पर

मोईनुद्दीन का शव गठरी में बंधा हुआ मिला, जबकि आसमा और उनकी तीनों बेटियों के शव बेड पर पड़े थे। घर में खून फैला हुआ था, और सामान बिखरा पड़ा था।

तीन शादियों से जुड़ी उलझी कड़ियां

मोईनुद्दीन की यह तीसरी शादी थी। पहली पत्नी जफरा की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। दूसरी शादी नारा से हुई थी, जो तलाक में खत्म हुई। तीसरी शादी दस साल पहले आसमा से हुई थी। आसमा भी पहले से शादीशुदा थीं और उनके तीन बच्चे थे।

Meerut Murder Case  : 70 गज के मकान में बच्चों समेत पांच की निर्मम हत्याएं, तीन शादियां और शक की सुई अपनों पर

परिवार पर शक की सुई

हत्या के पीछे की वजहों को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। आसमा के भाई ने बताया कि मोईन ने अपने भाई को साढ़े चार लाख रुपये दिए थे। फिलहाल, पुलिस रिश्तेदारों और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

मामले की जांच जारी

पुलिस ने हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और पैसों की लेन-देन को प्रमुख वजह मानते हुए जांच शुरू कर दी है। पड़ोसियों के अनुसार, मोईन का परिवार शांत और सीधे-सादे स्वभाव का था। डेढ़ महीने पहले ही यह परिवार सुहेल गार्डन में रहने आया था।

Meerut Murder Case  : 70 गज के मकान में बच्चों समेत पांच की निर्मम हत्याएं, तीन शादियां और शक की सुई अपनों पर

यह हत्या कई सवाल खड़े कर रही है। क्या यह पारिवारिक विवाद का नतीजा है या फिर इसके पीछे कोई और साजिश है? पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Meerut Murder Case  : 70 गज के मकान में बच्चों समेत पांच की निर्मम हत्याएं, तीन शादियां और शक की सुई अपनों पर