सुधर जा वरना, काटकर ड्रम में भर दूंगी…पहले काटा दांत फिर पत्नी ने दी धमकी, डरकर पति पहुंचा थाने

Meerut News : कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक दंपती के बीच घरेलू विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने पति को गंभीर धमकी दे डाली। झगड़े के दौरान पत्नी ने पति को चेतावनी दी कि अगर उसने अपनी हरकतें नहीं बदलीं तो उसे काटकर ड्रम में भर देगी। घायल पति ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया। दूसरी ओर, पत्नी ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए अपना पक्ष रखा।
अक्सर पति पत्नी में होता है विवाद
कंकरखेड़ा क्षेत्र में दून हाईवे स्थित एक कॉलोनी निवासी युवक मजदूरी करता है। पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती है और कई बार गली में खींचकर उसे झाड़ू से पीट चुकी है। पड़ोसियों ने कई बार मामले को शांत कराया, लेकिन विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
पत्नी ने पति को काटा दांत
रविवार रात युवक शराब पीकर घर लौटा और किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। इस दौरान पत्नी ने उसके हाथ पर दांतों से काट लिया, जिससे गहरा घाव हो गया। मामला शांत होने के बाद सोमवार सुबह जब युवक सो रहा था, तो पत्नी ने उसे जबरदस्ती जगाने की कोशिश की। पति ने विरोध किया, जिस पर पत्नी ने चेतावनी दी कि अगर उसने उठने से इनकार किया तो सिर में ईंट मार देगी।
प्रेमी संग रंगरलियां मना रही थी पत्नी, पति ने आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा, फिर…
जब युवक फिर से सो गया, तो आरोप है कि पत्नी ईंट लेकर आई और उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। युवक के चेहरे और शरीर पर नाखूनों के गहरे निशान भी पाए गए। इस बीच झगड़े के दौरान पत्नी ने धमकी दी कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो उसे सौरभ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर देगी।
दोनों पक्ष पहुंचे थाने
पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ पहले ही थाने पहुंच चुकी थी, जबकि खून से लथपथ युवक अपने पिता के साथ बाद में थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पत्नी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए पुलिस से कहा कि उसका पति मजदूरी की कमाई शराब में उड़ा देता है, जिससे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। इसी को लेकर आए दिन झगड़ा होता है।
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में एसएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है। अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.webp)
