बेटी से तय हुआ निकाह और मंडप में शादी के पहुंच गई 45 साल की मां...दूल्हे को ऐसे हुई भनक और खुल गई पोल, जानें पूरा मामला

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ 45 वर्षीय विधवा महिला से करा दी गई। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसके अपने भाई-भाभी ने मिलकर उसे धोखा दिया और जब उसने इसका विरोध किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई।
निकाह में हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय मोहम्मद अजीम का रिश्ता 21 वर्षीय युवती से तय हुआ था। बीते सप्ताह वह जब निकाह के लिए पहुंचे, तो उन्हें लगा कि उनकी शादी उसी युवती से होने जा रही है। लेकिन जैसे ही मौलवी ने दुल्हन का नाम "ताहिरा" लिया, अजीम को शक हुआ। उन्होंने दुल्हन का घूंघट हटाया तो देखा कि वह 45 साल की विधवा महिला थी—जिसका रिश्ता तय हुआ था, वह उसकी मां निकली।
भाई-भाभी पर गंभीर आरोप
अजीम ने बताया कि उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है और वे अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शैदा के साथ रहते हैं। 31 मार्च को दोनों ने अजीम को बताया कि उनकी शादी शैदा की 21 वर्षीय भतीजी मंतशा से तय हो गई है, जो फजलपुर, कंकरखेड़ा की निवासी है। लेकिन निकाह के वक्त असलियत कुछ और ही निकली।
जब किया विरोध, तो मिली धमकी
अजीम का दावा है कि निकाहनामे पर उनसे जबरन दस्तखत करवा लिए गए। जब उन्होंने दुल्हन को साथ ले जाने से इनकार किया और सच्चाई सामने लाई, तो भाई-भाभी ने उन्हें बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अजीम बिना निकाह किए ही घर लौट आए और सीधे मेरठ एसएसपी कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही जांच
एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अजीम की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरी जांच कर तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। यह घटना रिश्तों और भरोसे के नाम पर किए गए धोखे की दर्दनाक मिसाल बन गई है।
.webp)
