1. Home
  2. यूपी

बहुत कोशिश की, तुम्हारा दिल नहीं जीत सका...वेलेंटाइन डे पर पति ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाई वीडियो, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

बहुत कोशिश की, तुम्हारा दिल नहीं जीत सका...वेलेंटाइन डे पर पति ने किया सुसाइड, मरने से पहले बनाई वीडियो, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें पत्नी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में युवक कहता है, "मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन तुम्हारा दिल नहीं जीत सका। अब जा रहा हूं... तुम खुश रहना।"

अंबेडकर नगर में मिला शव

यह घटना कटघर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। गुरुवार देर रात 36 वर्षीय संदीप कुमार का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को उसके मोबाइल से एक सुसाइड वीडियो बरामद हुआ, जिसमें पत्नी नीलम पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पत्नी की चैटिंग से बढ़ा विवाद

संदीप कुमार शादीशुदा था और उसकी पत्नी नीलम के अलावा दो बेटियां— किट्टू (10) और अन्नी (5) हैं। संदीप वैन चलाने के साथ-साथ समोसे का ठेला भी लगाता था। परिजनों के मुताबिक, नीलम का किसी जतिन नाम के युवक से संबंध था, जिसका पता संदीप को उसके फोन में मिले चैट्स से चला। इसके बाद से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।

आखिरी वीडियो में छलका दर्द

संदीप की आवाज में जो गहराई थी, वह उसकी पीड़ा को बयां कर रही थी। अपने आखिरी वीडियो में उसने कहा, "मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन तुम्हें खुश नहीं रख सका। तुम्हारा दिल नहीं जीत पाया। अब जा रहा हूं, तुम खुश रहना।" यह शब्द सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। वीडियो से साफ जाहिर होता है कि संदीप गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहा था।

बेटियों की आंखों में सवाल

संदीप की मौत के बाद उसके घर में मातम पसरा है। उसकी बड़ी बेटी किट्टू बार-बार दरवाजे की ओर देखती है, मानो उसे यकीन ही नहीं कि उसके पापा अब कभी नहीं लौटेंगे। छोटी बेटी को शायद अभी पूरी तरह समझ भी नहीं है कि उसके पिता हमेशा के लिए चले गए हैं। पूरे घर में गहरा सन्नाटा छा गया है, जिसमें सिर्फ अधूरी उम्मीदों और अनगिनत सवालों की गूंज है।

ससुराल से लौटने के बाद उठाया खौफनाक कदम

संदीप के भाई का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परिजनों के मुताबिक, घटना वाली रात संदीप को ससुराल वालों ने मिलने बुलाया था और वहीं से लौटने के बाद उसने यह कदम उठा लिया। परिवार का कहना है कि संदीप लंबे समय से तनाव झेल रहा था, लेकिन उसने कभी खुलकर कुछ नहीं बताया।

पुलिस जांच में जुटी, वीडियो से मिले अहम सुराग

कटघर थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप के मोबाइल से वीडियो बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। एसपी का कहना है कि वीडियो में जिनका जिक्र है, उनसे पूछताछ की जाएगी और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।