1. Home
  2. यूपी

मुरादाबाद : रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती का कटा शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

..

मुरादाबाद। बिलारी-चंदौसी रेलवे लाइन पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार की सुबह कुआं खेड़ा हाल्ट के पास एक युवक और युवती के ट्रेन से कटे हुए शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान भोला उर्फ सुशांत (19 वर्ष) और आशी (17 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सैफपुर जगना गांव के रहने वाले थे।

रात में निकली युवती, तड़के मिले दोनों के शव

आशी बुधवार रात करीब 11 बजे घर से शौच के बहाने निकली, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले तड़के करीब साढ़े तीन बजे जलगांव चौकी पुलिस ने गांव के प्रधान नवल मीणा को घटना की सूचना दी। इसके बाद कोटेदार और फिर मृतकों के घरवालों तक खबर पहुंची।

सुबह चार बजे के आसपास परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर दोनों के शव पड़े थे।

प्रेम संबंध की चर्चा, लेकिन परिवार का इनकार

भोला और आशी के घरों के बीच महज 100 मीटर की दूरी है। गांव में चर्चा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे, हालांकि परिजनों ने इस बात से साफ इनकार किया है। पुलिस ने सुबह छह बजे पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ने आत्महत्या की है या किसी ने उन्हें जानबूझकर मौत के घाट उतारा है।

मृत युवक ​​​भोला (सुशांत) खेती करता था और साथ में ट्रैक्टर चलाने का भी काम करता था। युवती आशी ने हाल ही में इंटर की परीक्षा पास की थी और घर पर परचून की दुकान चलाती थी।

भोला के परिवार में पिता राजपाल सिंह, माता विजयवती, और तीन भाई-बहन हैं। बड़ा भाई संजीव सेना में कार्यरत है, दूसरा भाई धीरज मुरादाबाद में नौकरी करता है और तीसरा भाई नवनीत उर्फ सेटी गांव में खेती करता है। आशी के पिता मित्र पाल मजदूरी करते हैं और भाई अभिषेक एक निजी अस्पताल में काम करता है।

पुलिस जुटी है हर पहलू की जांच में

फिलहाल पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी हुई है। गांव में मातम पसरा है और लोग स्तब्ध हैं कि ऐसा कदम क्यों उठाया गया।