1. Home
  2. यूपी

अजब प्रेम की गजब कहानी…गर्लफ्रेंड ने कारोबारी बॅायफ्रेंड से ठगे 2 करोड़ रुपये, फिर कर गई ये बड़ा कांड

Love

दिल्ली से सटे नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी ने अपनी गर्लफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर 2 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला ने 12 साल तक साथ रहने के बाद अब शादी से इंकार कर दिया और कारोबारी से बार-बार पैसों की मांग कर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए।

12 साल का रिश्ता 

बिहार के रहने वाले कारोबारी मोहन चौहान, जो रॉयल पीजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं, ने बताया कि करीब 15 साल पहले उनकी मुलाकात क्षमा राय नाम की महिला से हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई और कुछ सालों बाद यह रिश्ता प्यार में बदल गया।

प्रेम संबंधों के दौरान मोहन चौहान ने क्षमा पर पूरा भरोसा जताते हुए अपनी कंपनी की आधी हिस्सेदारी उसके नाम कर दी। इतना ही नहीं, क्षमा ने नोएडा में एक फ्लैट बुक कराया जिसकी पूरी भुगतान चौहान ने की। आरोप है कि महिला ने एक लक्ज़री कार भी तोहफे में ली, जिसकी कीमत लाखों में थी।

शादी से मुकरने पर टूटा भरोसा

मोहन चौहान का कहना है कि क्षमा लगातार शादी का वादा करते हुए पैसे मांगती रही, और अब तक उनसे लगभग 2 करोड़ रुपये ले चुकी है। लेकिन जब उन्होंने शादी की बात की, तो उसने साफ इंकार कर दिया। चौहान ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

कोर्ट ने सुनवाई के बाद महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश के बाद नोएडा सेक्टर-125 थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला ने कारोबारी को प्रेमजाल में फंसाकर वित्तीय लाभ उठाया।