1. Home
  2. यूपी

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को घर से निकाला, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, तीन पर FIR दर्ज

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को घर से निकाला, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, तीन पर FIR दर्ज

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के छताई कला गांव की एक विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर अपने पति, सास और ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने, गाली-गलौज करने और दूधमुंहे बच्चे को छीनकर घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। विवाहिता का कहना है कि ससुराल पक्ष ने एक लाख रुपये न मिलने पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और अंततः घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विवाह के बाद बढ़ी दहेज की मांग

छताई कला गांव निवासी सौम्या पांडेय का विवाह 4 अप्रैल 2021 को हिंदू रीति-रिवाज से आशीष मिश्रा पुत्र कपिलदेव मिश्रा के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के दौरान मायके पक्ष ने 50 हजार रुपये नकद, फर्नीचर, टीवी, कूलर, फ्रीज, सोने की चेन और अंगूठी समेत अन्य उपहार दिए थे। विवाह के शुरुआती दिनों में ससुराल में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी।

ससुराल में बढ़ता अत्याचार

सौम्या ने बताया कि जब उसने और उसके परिवार ने यह अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जताई, तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बावजूद उसने सहन किया और परिवार को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान सौम्या ने एक ढाई साल के बेटे को जन्म दिया, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला और वे लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे।

बच्चे को छीनकर निकाला घर से बाहर

सौम्या का आरोप है कि कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने न केवल उसके साथ मारपीट की, बल्कि सारे जेवरात और कपड़े छीन लिए और दूधमुंहे बच्चे को भी छीनकर उसे घर से निकाल दिया। किसी तरह वह रोते-बिलखते अपने मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।

जब पीड़िता के पिता उसे लेकर ससुराल पहुंचे, तो वहां घर पर ताला लगा मिला, जिससे वे स्तब्ध रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ से न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पति आशीष मिश्रा, ससुर कपिलदेव मिश्रा और सास आशा देवी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गाली-गलौज सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।