1. Home
  2. यूपी

Jaunpur : नहर में गिरकर अधेड़ की दर्दनाक मौत

Jaunpur : नहर में गिरकर अधेड़ की दर्दनाक मौत

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटौरी बाजार में रविवार देर रात एक 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की नहर में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमवार सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई।

मृतक हीरालाल बिंद, हड़ही गांव के निवासी थे और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वे ईंट भट्ठे पर काम करते थे। रविवार दोपहर लगभग 1 बजे, वह घर से यह कहकर निकले कि उन्हें दाढ़ी बनवानी है। लेकिन काफी देर तक घर न लौटने पर करीब 2 बजे उनकी पत्नी शकुंतला को खबर मिली कि हीरालाल नहर की पुलिया से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

परिजनों को जैसे ही यह जानकारी मिली, घर में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से हीरालाल को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना प्रशासन को सूचित किए शव को घर ले जाकर रख दिया।

सोमवार सुबह जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि हीरालाल नशे की हालत में थे या नहीं।