पुलिस बनी चोर: थाने के मालखाने से लाखों की चोरी, पूर्व मुहर्रिर पर केस दर्ज

कानपुर के गोविंदनगर थाने से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मालखाने में वर्षों से सुरक्षित नकदी और कीमती जेवरात चोरी हो गए। यह खुलासा तब हुआ जब नए मालखाना इंचार्ज ने कार्यभार संभाला और जांच-पड़ताल के दौरान 41 लाख रुपये से अधिक की नकदी और आभूषण गायब मिले।
पूर्व मालखाना मुहर्रिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
थाना प्रभारी ने इस गंभीर मामले में पूर्व मालखाना मुहर्रिर दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मालखाने में दर्ज हर संपत्ति और वाहनों की भी जांच शुरू कर दी है।
तबादले के बावजूद कार्यभार नहीं सौंपा
सूत्रों के अनुसार, दिनेश चंद्र तिवारी 22 अक्तूबर 2020 से 17 अक्तूबर 2022 तक गोविंदनगर थाने में मालखाना मुहर्रिर के पद पर तैनात थे। पदोन्नति के बाद उनका स्थानांतरण लखनऊ के चौक कोतवाली थाने में कर दिया गया था। लेकिन तबादले के बाद भी उन्होंने नए इंचार्ज अजय कुमार को कार्यभार नहीं सौंपा।
नोटिस के बावजूद नहीं किया चार्ज ट्रांसफर
कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद दिनेश चंद्र तिवारी ने मालखाने का चार्ज नहीं दिया। अंततः, 7 अगस्त 2024 को कार्यभार देने के लिए उन्होंने गोविंदनगर थाने में उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन जब मालखाने में रखी संपत्तियों का मिलान किया गया तो 21 मुकदमों से जुड़ी 41.30 लाख रुपये की नकदी और आभूषण गायब पाए गए। जब उनसे इन संपत्तियों के बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद थाना प्रभारी ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया।
सटोरियों से बरामद 19 लाख रुपये भी गायब
गायब हुई रकम में 19 लाख रुपये एक विशेष मुकदमे से संबंधित हैं। स्वाट टीम के तत्कालीन प्रभारी विजय दर्शन ने 3 अप्रैल 2022 को गोविंदनगर क्षेत्र में छापेमारी कर सट्टेबाजों को पकड़ा था और उनके पास से 45 लाख रुपये जब्त किए थे। इसमें से 26 लाख रुपये तो मालखाने में जमा कराए गए, लेकिन 19 लाख रुपये लापता हैं।
जांच समिति गठित, जल्द होगी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले की पूरी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भी भेज दी गई है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मालखाने में रखे अन्य सामानों और जब्त किए गए वाहनों की भी जांच कर रही है ताकि कोई और गड़बड़ी सामने आ सके।
.webp)
