राहुल गांधी ने हाथरस में पीड़ित परिवार से की मुलाकात, एसडीएम की शिकायत पर जताई चिंता

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव बुलगढ़ी का दौरा कर 2020 में दुष्कर्म और हत्या की शिकार युवती के परिवार से मुलाकात की। बंद कमरे में राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से विस्तार से बातचीत की। परिवार ने इस दौरान एसडीएम के व्यवहार की शिकायत की, जिसके बाद राहुल गांधी ने एसडीएम को तलब किया। हालांकि, एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे और फोन पर ही बातचीत हुई।
राहुल गांधी ने इस मुलाकात के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी। उनके दौरे के चलते प्रशासनिक हलचल तेज हो गई और अफसर मौके पर पहुंच गए।
इस बीच, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हाथरस मामले की जांच सीबीआई कर चुकी है और मामला अदालत में है। उत्तर प्रदेश आज कानून व्यवस्था और औद्योगिक विकास में देश में अग्रणी बन रहा है। राहुल गांधी प्रदेश में अराजकता फैलाने की कोशिश न करें।"
गौरतलब है कि 2020 में हाथरस के गांव बुलगढ़ी में युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला देशभर में सुर्खियों में रहा था। मामले के तीन आरोपियों को कोर्ट पहले ही बरी कर चुकी है। राहुल गांधी के दौरे के बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
.webp)
