1. Home
  2. यूपी

संभल CO के होली वाले बयान पर भड़के रामगोपाल यादव, कहा- अनुज चौधरी ने ही तो कराया था दंगा, अगर ...

संभल CO के होली वाले बयान पर भड़के रामगोपाल यादव, कहा- अनुज चौधरी ने ही तो कराया था दंगा, अगर ...


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने फिरोजाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने सरकार की नीतियों, कानून व्यवस्था और इतिहास से जुड़े विषयों पर सवाल उठाए।

नाविक की कमाई पर सवाल

रामगोपाल यादव ने 130 नावों को चलाने वाले नाविक की आय पर संदेह जताते हुए कहा कि यह असंभव है कि कोई नाविक 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमा सके। उन्होंने कहा, "एक नाव चालक प्रतिदिन 75,000 से 1 लाख रुपये तक नहीं कमा सकता। सरकार झूठ बोलने की आदी हो चुकी है, और जब यह आदत बन जाती है तो सच बोलने में परहेज होने लगता है।"

सरकार पर तंज, बोले- ‘नाम बदलने के अलावा कुछ नहीं किया’

सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए सपा नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अब तक कोई नया काम नहीं किया, बल्कि सिर्फ नाम बदलने का काम किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अगर इस सरकार का कोई वास्तविक उपलब्धि वाला काम हो, तो बताइए। सिर्फ पुराने नाम बदलकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है।"

‘व्यवस्था बदलेगी तो जेल में होंगे सीओ अनुज चौधरी’

सीओ अनुज चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्होंने दंगे भड़काने का काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि, "अनुज चौधरी ने ही दंगे कराए थे और गोली चलाने का आदेश दिया था। जब कभी व्यवस्था बदलेगी, तो ऐसे अधिकारी जेल में होंगे।"

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर प्रतिक्रिया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली से जुड़े विवाद पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वहां की परिस्थितियों को जाने बिना टिप्पणी करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा, "संभव है कि लोकल स्थितियों के कारण ऐसा फैसला लिया गया हो, क्योंकि होली के दौरान कुछ लोग गड़बड़ी कर सकते हैं और इससे दंगे भड़क सकते हैं।"

अबू आजमी के बयान का समर्थन

अबू आजमी के विवादित बयान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को सही तरीके से नहीं दिखाया। साथ ही औरंगजेब के मंदिरों से जुड़े इतिहास पर टिप्पणी करते हुए कहा, "यह सच है कि औरंगजेब ने कई मंदिरों को नुकसान पहुंचाया, लेकिन कुछ को आर्थिक सहायता भी दी थी।" उन्होंने एक पुराने मुकदमे का हवाला देते हुए कहा कि जब ऐतिहासिक दस्तावेजों का अनुवाद किया गया, तो यह पता चला कि कुछ मंदिरों को औरंगजेब द्वारा अनुदान भी मिला था।

एस. जयशंकर की सुरक्षा चूक पर सरकार को घेरा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा चूक पर सरकार की आलोचना करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर मौजूदा सरकार नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा, "हमारा देश अमेरिका के सामने झुक जाता है। जब एक छोटे से देश ने हमारे विमानों को उतरने से रोक दिया, तब सरकार की कमजोरी उजागर हुई।"

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी को बताया सिरफिरा

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिरफिरे होते हैं और उनकी बातों को पूरे मुस्लिम समाज से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अबू आजमी पर दिए बयान पर भी कटाक्ष किया और कहा कि "अगर उन्हें किसी और जगह भेज दिया जाए, तो लोग खुद उनका इलाज कर देंगे।