रामपुर : मां के पीछे दौड़ीं मासूम बहनें, ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। मेहंदी नगर गांव में अपनी मां के पीछे-पीछे दौड़ रही दो मासूम बहनें अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस (Amrit Jansadharan Express) ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मां खाना बनाने के लिए सूखी लकड़ियां लेने रेलवे ट्रैक पार कर जंगल की ओर जा रही थी। इस दौरान उनकी दो वर्षीय बेटी पीहू और चार वर्षीय बेटी जाह्नवी भी उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़ीं। मां ट्रैक पार कर चुकी थी, लेकिन बच्चियां पीछे रह गईं। तभी बरेली से आ रही अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
मां हुई बेहोश
घटना के बाद मां चीखते-चीखते बेहोश हो गई। पिता देव कुमार कश्यप, जो अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ ससुराल आए हुए थे, इस हादसे से सदमे में हैं।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। गांव और आसपास के लोग घटना से बेहद आहत हैं। यह दर्दनाक हादसा रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करता है।
.webp)
