Rinku-Priya Wedding : क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी टली, सामने आई ये बड़ी वजह

Rinku-Priya Wedding : भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh)और जौनपुर के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख को फिलहाल टाल दिया गया है। पहले यह भव्य समारोह 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होने वाला था, लेकिन रिंकू की क्रिकेट शेड्यूल की व्यस्तता के कारण अब यह शादी कुछ समय के लिए टाल दी गई है। होटल की बुकिंग को फरवरी महीने के अंत में शिफ्ट कर दिया गया है, हालांकि नई तारीख अभी तय नहीं की गई है।
सगाई में नजर आया रिंकू-प्रिया का खास अंदाज
रिंकू और प्रिया ने लखनऊ के एक होटल में सगाई की थी, जहां दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर अपने रिश्ते को औपचारिक रूप दिया। यह इवेंट काफी खास रहा, जिसमें खेल और राजनीति जगत की कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिया।
प्रिया सरोज इस मौके पर काफी भावुक नजर आईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।
सगाई में छाया रहा प्रिया का रॉयल लुक
इस खास मौके पर प्रिया सरोज ने पहना था दिल्ली की फैशन डिजाइनर महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किया गया गुलाबी-सफेद रंग का खूबसूरत लहंगा। सफेद बेस पर गुलाबी फूलों के डिजाइन वाले इस आउटफिट में वो किसी रॉयल प्रिंसेस की तरह लग रही थीं।
लहंगे के साथ उन्होंने हैवी वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया था और इसे कंप्लीट किया ग्रीन स्टोन जड़े ज्वेलरी सेट से, जिसमें उनका नेकपीस और ईयररिंग्स दोनों शामिल थे। उनके इस लुक की काफी तारीफ की गई और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा रही।
शादी टलने से तैयारियों पर लगी ब्रेक
शादी की तारीख तय होने के बाद दोनों परिवारों में तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन शादी टलने के चलते फिलहाल उन पर विराम लग गया है। दोनों ही परिवार अब नई तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
.webp)
