1. Home
  2. यूपी

व्योमिका सिंह पर बयान देकर विवादों में घिरे रामगोपाल यादव, अब आई सपा की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात...

Ram Gopal Yadav

विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बयान के बाद मचे सियासी तूफान में अब सपा ने अपने नेता का बचाव किया है। पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सामने आकर कहा कि रामगोपाल यादव के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और भाजपा इसे जानबूझकर गलत तरीके से प्रचारित कर रही है।

सपा बोली- रामगोपाल ने सेना की बहादुरी को किया सलाम

फखरुल हसन चांद ने कहा, "प्रोफेसर साहब ने अपने बयान में सिर्फ सेना की बहादुरी और शौर्य का उल्लेख किया है। उन्होंने बताया कि हमारी सेना में सभी धर्मों और जातियों के लोग शामिल हैं और सबने मिलकर आतंकवाद का बहादुरी से सामना किया है। उन्होंने कहीं भी कोई विवादित टिप्पणी नहीं की।

बयान को घुमा रही है बीजेपी

उन्होंने कहा, सपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उससे जुड़े कुछ नेता बयान को अलग अर्थ देकर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। "रामगोपाल यादव की बात को संदर्भ से काटकर पेश किया गया है। उन्होंने सेना की ताकत और उसमें मौजूद विविधता को सराहा है, न कि किसी का अपमान किया है।

बीजेपी नेताओं से तुलना को किया खारिज

जब कुछ लोगों ने इस बयान की तुलना बीजेपी नेताओं के बयानों से की, तो फखरुल हसन ने कहा, "बीजेपी नेताओं ने धर्म विशेष को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जबकि रामगोपाल जी ने एकता और अखंडता की बात की। दोनों बातों की तुलना नहीं की जा सकती।"

सेना की विविधता और एकता को लेकर थी बात

रामगोपाल यादव के बयान की मूल भावना को लेकर उन्होंने कहा कि नेता जी ने यह साफ तौर पर कहा कि हमारी सेना सभी जातियों और धर्मों के लोगों से मिलकर बनी है। यही विविधता सेना की असली ताकत है। उन्होंने सेना की एकता और देशभक्ति की भावना को उजागर किया है, न कि किसी भी तरह का भेदभाव दिखाया है।


समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि रामगोपाल यादव का बयान भारतीय सेना की विविधता और एकता पर आधारित था। उन्होंने किसी जाति या धर्म को लेकर कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही थी, बल्कि सेना की बहादुरी की सराहना की थी। सपा ने बीजेपी पर राजनीतिक लाभ के लिए बयान को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया है।