संभल मस्जिद के पास पुलिस चौकी निर्माण पर विवाद, बोले ओवैसी- बुलाओ कुवैत के शेखों को...

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के पास निर्माणाधीन पुलिस चौकी को लेकर विवाद तेज हो गया है। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर केंद्र और योगी सरकार को घेरा। ओवैसी ने काशी और मथुरा की मस्जिदों की स्थिति का हवाला देते हुए तीखा हमला बोला। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुवैत दौरे का जिक्र कर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
‘कुवैत में शेखों से गले मिले मोदी’
ओवैसी ने संभल मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा, "कलेक्टर साहब वही देख रहे हैं, जो योगी-मोदी दिखा रहे हैं। नरेंद्र मोदी कुवैत गए और वहां के शेखों से गले मिलते नजर आए। अब उन शेखों को बुलाकर दिखाएं कि आपकी सरकार यहां क्या कर रही है। वक्फ बिल लाकर मुसलमानों की जमीनें हड़पने की साजिश रची जा रही है।"
उन्होंने दावा किया कि जामा मस्जिद के सामने की जमीन वक्फ संपत्ति है। ओवैसी ने यह भी कहा, "संभल की यह जमीन वक्फ नंबर 39-ए, मुरादाबाद के अंतर्गत आती है। उत्तर प्रदेश सरकार कानून का सम्मान नहीं करती।"
जिलाधिकारी का बयान
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने इस मामले में कहा कि पुलिस चौकी निर्माण से जुड़े दस्तावेजों की जांच की गई है। अब तक सामने आए दस्तावेज अपंजीकृत पाए गए हैं। उन्होंने कहा, "जांच अभी चल रही है। यदि कोई व्यक्ति प्रमाणित दस्तावेज लेकर आएगा, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह जमीन नगर पालिका की संपत्ति के रूप में पंजीकृत है, जिसे पुलिस चौकी के निर्माण के लिए आवंटित किया गया है।"
‘फिलिस्तीन का जिक्र और दुआ की अपील’
अपने भाषण में असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन की स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "उन मासूम फिलिस्तीनियों के लिए दुआ करें, जो एक साल से इजरायली जुल्म का शिकार हो रहे हैं। उत्तरी गाजा खाली कराया जा चुका है। 45 हजार से ज्यादा लोग शहीद और 13 लाख से ज्यादा बेघर हो गए हैं।"
विवाद से बढ़ी सियासी गर्मी
संभल में वक्फ संपत्ति और पुलिस चौकी निर्माण को लेकर विवाद ने सियासी माहौल गरमा दिया है। ओवैसी के आरोप और जिलाधिकारी की सफाई के बीच यह मामला अब और तूल पकड़ने की संभावना है।
.webp)
