Sambhal Violence : विदेशी कारतूस और तस्करी एंगल, 6 राज्यों में दबिश, 400 आरोपियों की तस्वीरें जारी, जानें संभल में अबतक क्या-क्या हुआ?

Sambhal Violence : संभल (Sambhal Violence) में 24 नवंबर को हुए बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। छह राज्यों में फैली 10 टीमें संदिग्धों की खोजबीन कर रही हैं। अब तक 400 आरोपियों की तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनमें से 100 से अधिक की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घरों, परिचितों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी है।
क्यों हुआ था बवाल?
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए पथराव और फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक 35 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है।
विदेशी कारतूस और तस्करी का एंगल
घटना स्थल से पुलिस ने पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस बरामद किए हैं। फोरेंसिक जांच के लिए इन कारतूसों को भेजा गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये कारतूस बवाल के दौरान कैसे पहुंचे और इन्हें सप्लाई करने वाले तस्कर कौन हैं।
कार्रवाई का दायरा बढ़ा
पुलिस की टीमें दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में दबिश दे रही हैं। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कई घरों पर ताले लटके मिले हैं, जबकि कुछ स्थानों पर केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद पाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले के मुख्य आरोपियों और तस्करों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
.webp)
