लालगंज अतरैला टोल प्लाजा पर करोड़ों का घोटाला, STF ने तीन को किया गिरफ्तार

लखनऊ मुख्यालय की एसटीएफ टीम ने अतरैला टोल प्लाजा पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये के बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। आरोप है कि टोलकर्मी सरकारी राजस्व को कम दिखा कर वसूली कर रहे थे। एसटीएफ ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शुरुआती जांच में घोटाले की रकम लगभग 120 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।
एसटीएफ ने टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर के जरिए टोल वसूली की वास्तविक राशि छिपाने की शिकायत पर कार्रवाई की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने खुद का सॉफ्टवेयर विकसित किया था, जिससे सरकारी राजस्व में करोड़ों रुपये की हेरफेर की गई। एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इसके अलावा, जांच में यह भी सामने आया कि इस गड़बड़ी का दायरा केवल अतरैला टोल प्लाजा तक सीमित नहीं है, बल्कि 42 अन्य टोल प्लाजा पर भी ऐसी अनियमितताएं हो सकती हैं। एसटीएफ मामले की गहन जांच कर रही है और टोल प्रबंधन तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
.webp)
