1. Home
  2. यूपी

शाहजहांपुर: छुट्टा जानवर को बचाने के प्रयास में कार-ट्रक की टक्कर, दो बच्चों समेत पांच की मौत

शाहजहांपुर: छुट्टा जानवर को बचाने के प्रयास में कार-ट्रक की टक्कर, दो बच्चों समेत पांच की मौत

यूपी। शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर उस वक्त हुआ जब एक छुट्टा जानवर को बचाने के प्रयास में कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

नवादा नगला बनवारी गांव के निवासी रियासत अली (40) अपनी पत्नी आमना बेगम (38), बेटी गुड़िया (6), खुशी (10), और बेटे सुबहान (7) के साथ शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ कार में रामपुर के दानिश की पत्नी गुलफ्शा और बेटी नूर (6), एटा निवासी शालू, उनकी पत्नी अन्नू और बेटा अंश भी सवार थे।

रात करीब 10 बजे मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जैपाल गांव के पास अचानक एक छुट्टा जानवर सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार बरेली की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

पांच की मौत, पांच घायल

हादसे में रियासत अली, उनकी पत्नी आमना, बेटी गुड़िया, अन्नू, और नूर की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतकों के परिवारों में मातम

इस हादसे ने मृतकों के परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।