1. Home
  2. यूपी

Shamli Encounter: यूपी- STF की बड़ी कार्रवाई, शामली में मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को किया ढेर, इंस्पेक्टर घायल

Shamli Encounter: यूपी- STF की बड़ी कार्रवाई, शामली में मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को किया ढेर, इंस्पेक्टर घायल

Shamli Encounter : शामली के झिंझाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात एसटीएफ मेरठ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक लाख के इनामी अरशद समेत चार कुख्यात बदमाश मारे गए। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से इंस्पेक्टर सुनील कुमार घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर किया गया है।

उदपुर के ईंट भट्ठे पर हुई मुठभेड़


सूचना के आधार पर एसटीएफ ने झिंझाना के उदपुर गांव के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी मोर्चा संभाला। करीब आधे घंटे चली फायरिंग में अरशद और उसके तीन साथी—सोनीपत का मंजीत, हरियाणा का सतीश, और एक अन्य बदमाश मारे गए।

अरशद पर दर्ज थे 17 गंभीर मामले


सहारनपुर के गंगोह के रहने वाले अरशद पर हत्या, लूट और अन्य अपराधों के 17 मामले दर्ज थे। वह मुस्तफा गैंग का सक्रिय सदस्य था।

पैरोल पर था मंजीत


मंजीत को पहले आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह हाल ही में पैरोल पर बाहर आया था। बाहर आते ही उसने अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया।

बदमाशों के पास से हथियार बरामद


मुठभेड़ के बाद मौके से पिस्टल और तमंचे बरामद किए गए। एसटीएफ ने बताया कि यह गैंग झिंझाना में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर


घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी अजय साहनी और एसपी शामली रामसेवक गौतम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर की हालत गंभीर


मुठभेड़ के दौरान घायल हुए इंस्पेक्टर सुनील कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम रेफर किया गया है।

यह मुठभेड़ पुलिस और एसटीएफ के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि मारे गए बदमाश लंबे समय से वांछित थे।