1. Home
  2. यूपी

सिद्धार्थनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मां और ढाई साल के बेटे की मौत, पांच घायल

Road Accident

सिद्धार्थनगर : यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में शिक्षक की पत्नी और ढाई साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि खुद शिक्षक और एक अन्य पुत्र समेत कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलौहा-मेहदावल मार्ग पर बजरंग मोड़ के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और खुद अनियंत्रित होकर पलट गई।

परिवार की खुशियों पर टूटा कहर

जानकारी के मुताबिक, करमा गांव निवासी बलिराम (35) अपनी पत्नी सुमन (32), बेटा हर्षित (4 वर्ष) और अयांश (2.5 वर्ष) के साथ बहन के घर से लौट रहे थे। बजरंग चौराहे के आगे एक तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अयांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बलिराम, सुमन और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में पत्नी की भी गई जान

घायलों को पहले सीएचसी खेसरहा लाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पत्नी सुमन ने भी दम तोड़ दिया। बलिराम और हर्षित का इलाज अब भी जारी है।

कार भी पलटी, कार सवार दंपती घायल

हादसे में टक्कर मारने वाली कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे जा गिरी। कार में सवार संतकबीरनगर के सेमरियांवा निवासी अंसारुल और उनकी पत्नी हसीना खातून भी घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज सीएचसी खेसरहा में चल रहा है। बताया गया कि कार सवार डुमरियागंज के खरकट्टी जा रहे थे।

पुलिस कर रही मामले की जांच

थानाध्यक्ष खेसरहा चंदन ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।