अजब प्रेम की गजब कहानी : इंस्टाग्राम की दोस्ती मोहब्बत में बदली, दो युवकों ने साथ रहने के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

सिरकोनी। सोशल मीडिया के जरिए रिश्ते बनाने की कहानियां अब आम हो गई हैं, लेकिन सिरकोनी और केराकत के दो युवकों की कहानी ने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर हुई इनकी दोस्ती ने ऐसा मोड़ लिया कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए और साथ रहने का फैसला कर लिया। लेकिन परिवारों के विरोध के चलते मामला थाने और मुख्यमंत्री पोर्टल तक पहुंच गया।
केराकत क्षेत्र का 18 वर्षीय युवक, जो मुंबई के नालासोपाड़ा में अपने परिवार के साथ रहता है, सात महीने पहले जफराबाद क्षेत्र के एक युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से जुड़ा। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि उन्होंने एक साथ रहने का निर्णय लिया।
7 दिसंबर को मुंबई का युवक अपने दोस्त के घर जफराबाद पहुंच गया। जब यह बात उसके परिवार को पता चली, तो वे उसे 25 दिन बाद अपने साथ वापस ले गए। लेकिन कुछ ही दिनों बाद युवक फिर से अपने दोस्त के पास भाग गया।
मुंबई से लौटने के बाद युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिजन उसे जबरदस्ती अपने दोस्त से अलग कर रहे हैं और मारपीट की धमकी दे रहे हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जफराबाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि युवकों को समझाने की कोशिश की गई है। फिलहाल, दोनों युवक साथ रहने की अपनी जिद पर अड़े हैं, और थाने में पंचायत चल रही है।
.webp)
