1. Home
  2. यूपी

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा : स्कूल पर गिरी आसमानी बिजली से दो छात्रों की मौत, दो छात्राएं झुलसी

Lighting

UP News : सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी स्कूल पर बिजली गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं झुलस गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कैसे हुई

कोटा गांव के नौटोलिया में स्थित ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल में शुक्रवार दोपहर कक्षाएं चल रही थीं। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिर पड़ी। इसकी चपेट में आकर कक्षा-3 के छात्र अरविंद (8 वर्ष) और कक्षा-9 के छात्र दीपक (13 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छात्राएं सोनमति (16 वर्ष) और रेखा (15 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गईं।

बिजली गिरने की जोरदार आवाज से पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे सहम गए। घायलों को आनन-फानन में चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद और दीपक को मृत घोषित कर दिया। छात्रा रेखा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

चोपन थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव में दूसरी घटना

इसी दौरान पतगड़ी गांव में भी आसमानी बिजली गिरने से सर्वजीत (50 वर्ष) की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातम छा गया।